देश की बर्बादी के लिए मोदी और जेटली जिम्मेदार
देश में भाजपा की सत्ता आने के बाद मोदी जी ने अहंकार के वशीभूत होकर समस्त भारत को नरक में धकेल दिया ,सबकुछ तहस नहस कर दिया ,देश में झगडे फसाद ,आतंकवाद ,गाय के नाम पर और पर देश को आग में धकेल दिया और रही सही कसर उन्होंने अचानक नोटबंदी करके पूरी कर दी ,उन्होंने ये तक नहीं सोचा की देश पर इसका क्या असर पडेगा,और नाही ये सोचा की हम अभी विकसित देश नहीं बल्कि विकास शील देश हैं जहाँ आज भी १९ करोड़ जनता रात्रि में भूखी सोती है और इतनी ही जनता एक वक्त का खाना बमुश्किल खा पाती है ,मात्र अपना नाम प्रसिद्ध करने हेतु सैंकड़ों गरीबों ,किसानो ,व्यापारियों ,मजदूरों ,सैनिकों तक को मरवा दिया ,जहाँ अपनी ऐश परस्ती और विदेश भर्मण पर ारकरोडो रुपया खर्च कर दिया ,बड़े बड़े धन्नासेठों का अरबों रुपया माफ़ कर दिया परन्तु सैनिकों को अच्छी दाल या किसानों का ७० हजार करोड़ रुपया माफ़ ना कर सके ,इसे ही कहा जाता है " अंधेर नगरी चौपट राजा ,टके सेर भाजी ,टेक सेर खाजा" और इस अबके तुरंत बाद ही देश में जी एस टी लगाकर देश के उद्द्योग धंधे नष्ट भ्र्ष्ट कर दिया समस्त व्यापारियों को सड़क पर ला दिया ,लाखों नौकरियां खत्म हो गई ,छूटे बड़े सभी लोग बेरोजगार हो गए ,और देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंचाई ,परन्तु आज तक भी जेटली या मोदी जी ने अपनी गलती स्वीकार नहीं की है और जब सर पर चुनाव आ गए तो लगे लोली पॉप बांटने ,जैसे की देश वासी कुत्ते हों की हड्डी चबाते रहेंगे शायद वो नहीं जानते की ये वो ही जनता है जिसने ु यु पी ऐ सरकार को धुल चटाकर आपको गद्दी नशीन बनाया था २०१४ में और समय आने पर आपको भी उतार कर फेंक देगी इन्तजार करिये ,
सबसे बड़ी बात तो ये है की मोदी जी ने देश का बेड़ा तो गर्क कर दिया परन्तु साथ साथ भाजपा का भी बेड़ा गरक कर दिया क्योँकि जिस पार्टी ने अगले १५ साल केंद्र में शासन करना था उसे मात्र ४ साल में ही समेट दिया और हो सकता २०१९ के चुनावों के बाद शायद भाजपा का अस्तित्व ,मान सम्मान ही खत्म ना हो जाएऔर फिर वापसी दूसरी पार्टीज की ही हो जाए ,कहने का तातपर्य है की मोदी जी तो भाजपा के भी आस्तीन के सांप निकले क्योंकि जिस नेक काम के लिए बड़े बड़े दिग्गजों को दर किनारे कर पार्टी ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था वो तो बीच में ही टॉय टॉय फ़ीस हो गया ,इसी लिए कहा जाता है की घोड़े की सवारी करानी है तो अच्छा घुड़सवार ही ढूंढ़ना चाहिए ,सबसे बड़ी गलती भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर की थी
जय श्री राम करो कल्याण
कान्ति प्रकाश चौहान
No comments:
Post a Comment