यथार्थ
यदि आप किसी ना समझ व्यक्ति को सोने की कुर्सी पर भी बिठा दोगे तो वो उसकी रक्षा नहीं कर पायेगा ,बल्कि उसका दिमाग इसी सोच में लगा रहेगा की वो इस कुर्सी को किस प्रकार हथियाये ,वो ही आज देश के भाजपाई नेता कर रहे हैं ,इन लोगों ने चारों तरफ है तौबा मचा राखी है क्योँकि वो सभी जानते हैं की इस बार जाने के बाद अगले १५ साल तो केंद्र में आ ही नहीं पाएंगे ,पहले मुगलों ने लूटा ,फिर अंग्रेजों ने लूटा और अब भाजपाई लूट रहे हैं और कांग्रेस का नाम बदनाम कर रहे हैं ,पर ये जनता है जो सबकुछ जानती हैं
मजे की बात है सत्ता में आने से पहले सभी फटी टूटी लंगोटियों में घुमते थे और अब सभी रंग बिरंगी जेकिटों में घूम रहे हैं ,चेहरे ,मोहरे ,और कपडे सभी तो बदल गए हैं भाजपाइयों के ,
No comments:
Post a Comment