Thursday, December 21, 2017

OR KYA CONGRESIYON KI JAAN LOGE




और क्या कोंग्रेसियों की जान लोगे ,

लगभग सभी भाजपाई ,मोदी जी सहित सभी कहते हैं कोंग्रेसियों ने ६० साल के शासन में क्या किया ,?
अब हम बताते हैं ,कांग्रेस ने क्या किया
१ चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनवा दिया ,
२  भाजपाई जिनको बोलना भी नहीं आता था बोलना सीखा दिया ,
३ जिन भाजपाइयों को १ सीट के लाले पड़े रहते थे उनको २८३ सीटों पर बिठा दिया ,
४ जिनके पास किसी राज्य की सरकार नहीं होती थी उनको १९ राज्यों की गद्दियों पर बिठा दिया ,
५ गुजरात के दो गरीब मजदूर जैसे ,  व्यक्तियों को देश का नो १ बना दिया,
६ बाकी जो कांग्रेस ने किया वो तो भाजपाइयों को कभी समझ में ही नहीं आएगा क्योँकि बुद्धि का विकास ही नहीं हुआ, या यौ कहिये की विकास कभी पैदा ही नहीं हुआ तुम्हारे राज में ,तो फिर पागल भी कैसे हो गया ,
और क्या बच्चों की जान लोगे ,पर तुम तो वो भी ले लोगे क्योँकि तुम्हारे तो बच्चे ही नहीं हैं ,

No comments: