Friday, February 23, 2018

I A S OFFICERS KA ISTEEFA

इस्तीफ़ा मांगे

केजरीवाल जी को चाहिए की यदि आई ऐ एस  ऑफिसर्स ने काम ही नहीं करना या मुख्य मंत्री और मंत्रियों से बात ही नहीं करनी तो क्योँ न इन सभी से इस्तीफ़ा मांग लिया जाए ,या फिर मोदी जी के पास जाएँ और उन्ही के साथ काम करें
और यदि इनके तनखगा दिल्ली सर्कार देती है तो इनकी तन्खा भी बंद कर दें ,जब काम नहीं तो तन्खा नहीं ,
और यदि हो सके तो इनके डिपाटमेंट और इनके घरों के एड्रेस ( पता ) सार्वजानिक किये जाएँ ताकि जनता इनके भ्र्ष्टाचारी होनेमके सबूत भी ढूंढ सके ,आज दिल्ली में भ्र्ष्टाचार इन्ही ऑफिसर्स के कारण है 

No comments: