दुनिया की निगाहों में
आज सम्पूर्ण संसार हमको भ्र्ष्टाचार से ग्रसित कह रहा है ,
परन्तु एक हम हैं जो स्वयं को पाक साफ़ ईमानदार कहकर ," अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बन रहे हैं "
और जगत गुरु बनने का स्वप्न देख रहे हैं ,
जब कि हम भली भांति जानते हैं की हमारा देश भगवन भरोसे ही चल रहा है
No comments:
Post a Comment