Monday, February 26, 2018

R S S KI BHARTEE


भर्ती ही एकमात्र उपाय

अब राष्ट्रीय सेवक संघ के सभी सदस्य और पदाधिकारी बहुत वृद्ध हो चुके हैं और पिछले काफी वर्षों से युवा वर्ग उनसे जुड़ नहीं सका अब उनके सम्मुख उत्तराधिकारियों और सशक्त सेना  की समस्या पैदा हो गई है ,
हो सकता है अब वो राष्ट्रीय सेवक संघ  दो या ४ करोड़ युवाओं की भर्ती करनी प्रारम्भ कर दें उसके दो फायदे होंगे की भगवत जी की सेना तैयार हो जायेगी और इतने सारे बेरोजगारों को काम मिल जाएगा जिसके कारण बेरोजगारी का हल भी निकल आएगा|  

No comments: