निम्नलिखित सभी वर्ग के वोटर दुखी
जिस वर्ग के लोगों ने २०१४ में मोदी जी अपना अधिकार ( वोट ) देकर पूर्ण बहुमत तक पहुंचाकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया था वो ही निम्नलिखित वर्ग सबसे अधिक दुखी हैं
१ देश का किसान , लोन ,फसल बीमा ,उत्पादन का उचित भाव , अभी तक कुछ भी नहीं ,
२ व्यापारी ,नोटबंदी, जी एस टी , सीलिंग,( धंधे चौपट )
३ युवा ,क्षात्र ( बेरोजगार ),बेरोजगारी ( नौकरी या कोई व्यवसाय नहीं )
४ सैनिक, दाल नहीं, पत्थर खाओ ( जम्मू कश्मीर में ऍफ़ आई आर दर्ज )
५ मंदिर भक्त , ( आज ४ साल में नहीं बना ,अब २०१९ के बाद का आश्वासन ,) सफ़ेद झूठ ,जुमला
क्या ये वर्ग की जनता अब २०१९ में फिर जुमलों में फंस कर भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी ,
जुमले ,झूठ ,और दारू के चक्कर में मत फंसना, वरना अगले ५ साल नरक में काटेंगे
यदि ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण देश का दुर्भाग्य
No comments:
Post a Comment