अच्छापन ,और ओच्छापन"
जो आज हमको पूर्णत: देखने को मिला त्रिपुरा चुनाव के रिजल्ट्स से
इसमें २५ वर्ष से माणिक सर्कार थी ,कैसी चल रही थी कैसी नही चल रही थी ,इस पर हमको थोड़ा सोचना है,
आनंद की बात है २५ सरकार चलती रही निरंतर ,परन्तु कभी भी किसी ने आवाज नही उठाई , ये माणिक सर्कार का अच्छापन था '
परन्तु मोदी सरकार को देश में चलते हुए लगभग ४ वर्ष होने वाले हैं ,परन्तु इसी समय के दरम्यान में मोदी जी को गालियां ,जुमले बाज ,फेंकू ,झूठा और पता नहीं जनता क्या क्या कह रही है परन्तु मोदी जी अपना बखान अपने ही मुख से राजाओं की भांति ऐश करते हुए देशाटन करते हुए मियाँ मिट्ठू बने जा रहे हैं परन्तु उनको कोई परवाह नहीं ," इसे कहते हैं ओच्छापन "
कांग्रेस सर्कार ने लगभग ६१ वर्ष देश पर शासन किया ,देश मे जो परगति ,उन्नति नजर आ रही है है वो कांग्रेस की ही देन है ,किसी और पार्टी की नहीं ,और कांग्रेस पार्टी ने इन्हीं वर्षों में ४०० तक भी उनके सांसद रहे हैं परन्तु मोदी जी की भांति कभी भी अनाप शनाप नहीं बोला जैसा की आज त्रिपुरा चुनाव के बाद देखा गया ,ये कांग्रेस का अच्छापन था ,और मोदी जी का ओछापन ,
और यदि जनता गौर से देखे तो मोदी जी ने पिछले ४ साल में मात्र लीपा पोती का काम किया है ,जैसे की किसी का बापू मकान बनाकर दे दे और उसकी आने वाली पीढ़ियां उस पर सफेदी कराकर कहती हैं की हमने मकान को
नया कर दिया और उसमे भी फूले नहीं समाते
खेर मेरा कहने का तातपर्य है कि आदमी भावे किसी भी ऊंचाई पर पहुँच जाए परन्तु ओछापन नहीं दिखाना चाहिए ,' और जबकि मोदी सर्कार का पता नहीं की २०१९ में आएगी भी या नहीं ,फिर तो किसी को मुंह दिखने के काबिल भी नहीं रहेंगे ,इसलिए कहते हैं की नेता को पायजामे में ही रहना चाहिए,वार्ना एक वक्त उसका हाल छछूंदर जैसा हो जाता है
No comments:
Post a Comment