Saturday, March 24, 2018

farmaan


मुहम्मद तुगलक

जिस व्यक्ति ने अपने सम्पूर्ण जीवन भर में श्वेद बहाकर और परिश्रम करके १ लाख रुपया नहीं कमाया होगा उस व्यक्ति ने सार्वभौम बनते ही ,करोड़ों  लोगों के परिश्रमं से कमाए लाखों करोड़ रूपये बट्टे खाते  लगा दिए ,धनवानों की बात छोड़िये गरीब गुरबे भिखारी ,रिक्शेवाले ,मजदूर ,मजबूर सभी लोगों को थोड़े थोड़े पैसों के लिए भी बैंक लाइन में धक्के खिलवाये और बहुत से तो भूख प्यास के कारण स्वर्ग भी सिधवाये ,
चलो भगवन भला करेगा उसका भी ,
वक्त का इन्तजार करो 

No comments: