Monday, March 26, 2018

koi bhajpai batayega


भाजपाई
क्या कोई बताएगा ?
क्या कोई  भाजपाई हुक्मरान ,मोदी जी , मंत्री से संत्री तक ,अंध भक्त या उसके वोटर या राष्ट्रिय सेवक संघ के मुख्य  ,कोईं भी ये बताएगा की  देश की जनता पिछले ७० वर्षों से आपको क्योँ तवज्जो नहीं दे रही थी ,ठोकरें मार रही थी ,आपको गली के ***************
समझकर दुत्कारती रहती थी परन्तु वोट नहीं देती थी ,
आप संसद में २ सांसद लेकर मुंह लटकाये हुए ढाक  के पेड़ पर बैठे रहते थे ( कितनी शर्म्म की बात है )
फिर भी कोंग्रेसी आपको इज्जत  देते थे,
आप शायद इस सवाल  उत्तर नहीं देंगे ,क्योँकि आपको शर्म आती होगी , वैसे शर्म्म जैसी दुर्लभ चीज आपके पास कहाँ ? क्योँकि शठों के पास शर्म रहती भी नहीं है
उत्तर है
जनता आपकी  खासियत ,खुज्लियत जान चुकी थी ,
बीच में राज्य करने का चांस भी आदरणीय अटल जी के कारण दे दिया गया था ,
वरना आपकी  ोुकत कहाँ थी उनके पास बैठने की
सोनिया जी में विदेशी होने के बावजूद हिन्दू  के संस्कार हैं हैं और राहुल तो फिर भी हिन्दुस्तानी है ,
परन्तु आप तो खुद  हिन्दुस्तानी होने के बावजूद संस्कार नाम की चीज भी आपके पास नहीं ,आपकी वाणी तक अशुद्ध है अमर्यादित है ,तानाशाही है ,किसी राजवंशी  जैसी कहाँ ?
यदि अभी भी शर्मा आ गई हो तो सीना तानकर या ५६" सीना दिखाकर मत चलना ,
अच्छे लोगों की पहिचान उसकी भाषा चल ढल ,पहिनावा देखकर ही पता चल जाती है |

No comments: