Monday, March 19, 2018

MODI SARKAR KA NAYA KANOON ,AAKHIR KYOUN ?




मोदी सर्कार का नया कानून,( आखिर क्योँ ) ?
अभी कल ही मोदी सर्कार ने एक काला  कानून पास कर दिया है जिसके अंतर्गत किसी भी राजनितिक पार्टी को १९७६ से लेकर आज तक और भविष्य में भी विदेशी चंदा आया है या भविष्य में मिलेगा वो सब मान्य होगा ,
आखिर कानून को पास करने की क्या जरूरत थी ,इससे भ्र्ष्टाचार की बू आती है क्योँ ?
पहला तो पिछले ४ साल के अंतर्गत भाजपा सर्कार  या पार्टी को विदेशों से अत्यधिक चंदा प्राप्त हुआ है जिसकी जांच कराना मुनासिब नहीं ,और जो पैसा नोटबंदी के दौरान देश के धन्नासेठों  का काला पैसा उनके पास था वो सम्पूर्ण पैसा सफ़ेद हो जाएगा
दूसरा पिछले ४ साल में ना जाने कितना पैसा विदेशों में नए नए तरीकों या भ्र्ष्टाचार के जरिये भजपा ने विदेशों में अचूक धन छोड़ दिया होगा या छोड़ा जा रहा होगा जिसको की बतौर चंदे के भविष्य में अपने देश में मंगवाया जा सकता है ,या मंगवाया जाएगा ,
तीसरे जो पैसा नोटबंदी से पहले या बाद में भाजपा ने अपने कोष में रख लिया था या फिर जिसका अभी  तक कोई हिसाब नहीं दिया गया है वो सम्पूर्ण पैसा विदेशों से चंदे के तौर भविष्य में दिखाया जा सकेगा ,जिसमे सादे ६ लाख करोड़ रुपया भी है जो बेहिसाब किताब है
परन्तु कहा ये जाता है की यदि पाप और भ्र्ष्टाचार कुऍं में भी घुसकर किया जाए तो उसकी पोल खुल ही जाती है ,ोर्म इसकी भी पोल अवश्य खुलेगी आज नहीं तो कल जब नै सर्कार आएगी <

No comments: