Sunday, January 25, 2009

भारत में लोकतंत्र की वास्तविक स्थिति

आज मेरे देश की लोकसभा में लगभग ५४० सांसद हैं जिनमे से ४०%यानी के लगभग २१६ सांसद ऐसे हैं जिनपर ५ से लेकर २५ तक क्रिमिनल केस दर्ज हैं अब आप ज़रा सोचिये की जिन सांसदों के ऊपर देश की सत्ता को चलाने की जिम्मेदारी है जब वो ही इतने क्रिमिनल केशों में फंसे है तो भला वो देश को संभालेंगे या अपने केशों को संभालेंगे यह एक सोचने का विषय है और अभी जल्दी ही अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं सो उनके लिए लगभग सभी पार्टियां ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में जुट गए हैं ,धन्य हैं वो लोग जिनकी तलाश जोर शोर से शुरू हो गई हैं ,और एक हम हैं की कोई पूछता ही नहीं ,क्योंकि मुझमे वो गुण हैं ही नही अब हम करें भी क्या की हमारे जैसे लोगों की हमारे लोकतंत्र को जरुरत है ही नहीं

No comments: