एक कहावत है कि "हिम्मते मर्द होने हिम्मत कि और खुदा ने उनकी मदद ,मदद दे खुदा "ठीक यही केजरीवाल जी के साथ हुआ उन्होंने हिम्मत कि और खुदा ने उनकी भरपूर मदद कर दी और मदद भी ऐसी कि उनको जमीन से उठाकर आसमान पर बिठा दिया मात्र १ वर्ष कि छोटी सी अवधि में ,और खुदा कि मर्जी से बड़े बड़े दिग्गजों को नेस्तानाबूद कर दिया उनमे शीला दीक्षित जी सहित उनके ७ मंत्री तक धरासाई हो गये और जिस व्यक्ति का नाम वर्ल्ड बुक में दर्ज था क्योंकि ११ बार चुनाव लड़ने के बावजूद उनको कोई हरा ना सका उनको मात्र एक अदना से व्यक्ति ने आम आदमी कि पार्टी के कैंडिडेट ने हरा दिया और ना जाने कितने ही विधायक कोंग्रेस के लगभग ४० को धरती सुंघा दी और घर बिठा दिया ,राहुल और सोनिया जी का जादू भी काम नहीं आया और इस तूफ़ान के दरम्यान भाजपा के भी कई दिग्गज धरासाई हो गये जिनमे दिल्ली परदेश अध्यक्ष वीरेंदर गुप्ता भी हार गये |
दिल्ली के जनता वास्तव में बहुत ही बुद्धिमान हो गई है ये तो मानना पडेगा लोगों को हवा भी नहीं लगने दी और परिवर्तन का बिगुल बजा कर दोनों पार्टीस कि हालत खराब कर दी ,वास्तव में केजरीवाल कि ईमानदारी और सटीक भाषा जो कि सम्पूर्णतया भर्ष्टाचार और महंगाई के खिलाफ थी उसको पूर्ण समर्थन दिया और इतनी सीट उपलब्ध करा दी जितनी कि खुद केजरीवाल और उनके साथियों को भी उम्मीद नहीं थी, एक मिराकल हो गया और मिराकल को दिल्ली के युवा वर्ग ने संगठित होकर आम आदमी पार्टी को पूर्ण सफलता दिला दी वैसे इस सफलता के पीछे मीडिया का भी पूर्ण सहयोग रहा है उन्होंने भी केजरीवाल के पक्ष में खूब कसीदे पढ़े ,इसमें दो राय नहीं है ,|
इस प्रकार केजरीवाल और उनके साथियों कि मेहनत,युवा वर्ग का पूर्ण साथ और समाज के सभी वर्गों का सहयोग और मीडिया का भी पूर्ण सहयोग ने केजरीवाल कि तूती बुलवा दी और जनता वा नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया कि चुनाव बिना पैसे के भी लड़ा जा सकता है यदि ईमानदारी से कोई आदमी काम करे |
दिल्ली के जनता वास्तव में बहुत ही बुद्धिमान हो गई है ये तो मानना पडेगा लोगों को हवा भी नहीं लगने दी और परिवर्तन का बिगुल बजा कर दोनों पार्टीस कि हालत खराब कर दी ,वास्तव में केजरीवाल कि ईमानदारी और सटीक भाषा जो कि सम्पूर्णतया भर्ष्टाचार और महंगाई के खिलाफ थी उसको पूर्ण समर्थन दिया और इतनी सीट उपलब्ध करा दी जितनी कि खुद केजरीवाल और उनके साथियों को भी उम्मीद नहीं थी, एक मिराकल हो गया और मिराकल को दिल्ली के युवा वर्ग ने संगठित होकर आम आदमी पार्टी को पूर्ण सफलता दिला दी वैसे इस सफलता के पीछे मीडिया का भी पूर्ण सहयोग रहा है उन्होंने भी केजरीवाल के पक्ष में खूब कसीदे पढ़े ,इसमें दो राय नहीं है ,|
इस प्रकार केजरीवाल और उनके साथियों कि मेहनत,युवा वर्ग का पूर्ण साथ और समाज के सभी वर्गों का सहयोग और मीडिया का भी पूर्ण सहयोग ने केजरीवाल कि तूती बुलवा दी और जनता वा नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया कि चुनाव बिना पैसे के भी लड़ा जा सकता है यदि ईमानदारी से कोई आदमी काम करे |
No comments:
Post a Comment