बिना विचारे जो करे सो पाछे पछिताय ,काम बिगाड़े आपना जग में हॉट हसाय ,
आदरणीय केजरीवाल जी से हमारी प्रार्थना है कि वो और उनकी आप पार्टी के सभी सदस्य और मंत्री जो भी कुछ करें या बोले तो पहले अच्छी तरह विचार करें और हो सके तो प्रतिदिन एक छोटी सी मीटिंग कर ले जिसमे प्रतिदिन का अजेंडा हो जिसपर विचार विमर्श कर लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि जब भी जिसके दिल में आया और बोल दिया इस तरह का बोलना लोकतंत्र में अच्छा नहीं लगता वरना तो चारों और से आवाजें उठने लगती हैं जैसे कि कुमार विश्वास और प्रशांत भूषण जी एवं कुछ अन्यों के कारण आपकी पार्टी पर उन गलियां उठने लगीं ,यददपि आपने अगले दिन ब्यान देकर स्तिथि को संभाल लिया परन्तुभविष्य के लिए तो ख्याल रखना ही पडेगा ,इसी प्रकार कुमार विश्वास ने भी अगले दिन ब्यान देकर किसी तरह स्तिथि को संभाला पर साथ में विधायक सोएब इक़बाल को अपना समर्थन वापस लेने कि भी धमकी दे डाली ,अच्छे लोगों या नेताओं को ऐसी बातें शोभा नहीं देती ,ऐसी बातों में से छोटेपन कि बू आती है ,इसलिए अहंकार को छोड़कर जनता कि कसोटी पर खरा उतरने कि कोशिश कीजिये ,इसके लिए आप अपने सहयोगी योगेन्द्र यादव जी से ही कुछ सीख लीजिये जब वो बोलते हैं तो उनके मुख से फूल झाड़ते हैं ऐसी मेरी राय नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के विचार हैं इसलिए हमारी राय है कि "जोश में होश मत खोइए
आदरणीय केजरीवाल जी से हमारी प्रार्थना है कि वो और उनकी आप पार्टी के सभी सदस्य और मंत्री जो भी कुछ करें या बोले तो पहले अच्छी तरह विचार करें और हो सके तो प्रतिदिन एक छोटी सी मीटिंग कर ले जिसमे प्रतिदिन का अजेंडा हो जिसपर विचार विमर्श कर लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि जब भी जिसके दिल में आया और बोल दिया इस तरह का बोलना लोकतंत्र में अच्छा नहीं लगता वरना तो चारों और से आवाजें उठने लगती हैं जैसे कि कुमार विश्वास और प्रशांत भूषण जी एवं कुछ अन्यों के कारण आपकी पार्टी पर उन गलियां उठने लगीं ,यददपि आपने अगले दिन ब्यान देकर स्तिथि को संभाल लिया परन्तुभविष्य के लिए तो ख्याल रखना ही पडेगा ,इसी प्रकार कुमार विश्वास ने भी अगले दिन ब्यान देकर किसी तरह स्तिथि को संभाला पर साथ में विधायक सोएब इक़बाल को अपना समर्थन वापस लेने कि भी धमकी दे डाली ,अच्छे लोगों या नेताओं को ऐसी बातें शोभा नहीं देती ,ऐसी बातों में से छोटेपन कि बू आती है ,इसलिए अहंकार को छोड़कर जनता कि कसोटी पर खरा उतरने कि कोशिश कीजिये ,इसके लिए आप अपने सहयोगी योगेन्द्र यादव जी से ही कुछ सीख लीजिये जब वो बोलते हैं तो उनके मुख से फूल झाड़ते हैं ऐसी मेरी राय नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के विचार हैं इसलिए हमारी राय है कि "जोश में होश मत खोइए
No comments:
Post a Comment