Wednesday, January 8, 2014

केजरीवाल जी कि जल्दी क्या करेगी

आदरणीय केजरीवाल जी हैम और दिल्ली कि जनता भली भांति जानती है कि आपने चुनाव से पहले बहुत से वायदे किये थे जिनमे बिजली ,पानी ,भ्रष्टाचार ,स्त्री सुरक्षा ,बंगले का ना लेना ,अपने लिए ट्रांसपोर्ट ना लेना ,अपने लिए सुरक्षा गार्ड नहीं लेना आदि आदि ,और इनको आपने जल्दी जल्दी करने का भी वायदा भी किया था ,पर राजनीति कहती है कि जो भी करो अच्छी तरह सोच समझ कर करो और ठीक ही करो ऐसा नहीं कि मुख्यमंत्री बने नहीं और राख टटोलिनी शुरू कर दी जैसा  कि आपने करना शुरू कर दिया  और जल्दी जल्दी आपने सभी समस्याएं सुलझानी शुरू कर दी ,बहुत अच्छी बात है पर आपने सभी समस्याओं को निबटाने में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह गई जिसके कारण विपक्षियों को बोलने का मौका मिल गया और उन्होंने आपकी टांगें खीचनी शुरू कर दी ,ऐसा नहीं होना चाहिए विपक्षियों को मौका मत दीजिये वरना वो आपको कुछ भी ठीक नहीं करने देंगे ,आप ठीक भी करेंगे तो वो जनता को बर्गलायेंगे और वो ही जनता जिसने आपको तहदिल से सरकार बनाने का मौका दिया है वो ही आपके विरुद्ध हो जायेगी ,जैसा कि आप देख रहें है कि कभी राखी बिरला कि गाडी पर हमला तो कभी आपके घर कौशाम्बी पर तोड़ फोड़ ,ये सब आपकी जल्दी के कारण हो रहा है ,राजनीति में सरकार को बहुत काम करने होते हैं नेता बुजुर्ग हो जाते हैं सरकार chali जाती हैं पर काम पूर्ण नहीं हो पाते इसलिए आराम से सोच vichar कर कार्य करें   एक कहावत है कि" जल्दी का काम शैतान का और सोचविचार कर करना इंसान का "



No comments: