Tuesday, December 3, 2013

हिन्दुस्ता के दो पद

यदि भारत में लोकतंत्र को लोकप्रिय  बनाने हेतु भारत सरकार को अपने संविधान में कुछ संसोधन करना पड़े जिसके तहत हमारे देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने वालों के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन देना पड़े तो उनकी योगयताओं के बारे में क्या मापदंड रखा जाए यथा ,कुछ लोगों कि राय है कि ,
नाम अच्छा और मनमोहक होना चाहिए ,
शैक्षिक योगयता कुछ भी हो ,
सांसद राजयसभा से भी हो सकते हैं ,
आयु ७५ वर्ष से कम ना हो ,
साइनिंग अथॉरिटी होना जरूरी ,
पार्टी अध्यक्ष के हुक्म की अदूली ,
समय का सदुपयोगी होना जरूरी ,
पद की गरिमा बनाये रखने हेतु ,सहन करने की असीमित क्षमता ,
भाषण जो लिखित में मिले
अन्य कार्य निर्देशानुसार |
 

No comments: