Sunday, June 22, 2014

अच्छे दिन आएंगे
इस बारे में मोदी जी का क्या कहना है ,
"इन्तजार तो कीजिये अपने इंतकाल तक ,
जो आपको कहा है ,वो तो  करके दिखाएँगे
झूठी तसल्ली दे दे कर ,ना मरने ना जीने देंगे
अपने जीते जी अच्छे दिन अबश्य लाएंगे ,
६५ साल की पुरानी बिमारी को दूर करने हेतु
आपको कुछ कड़वी दवाई के घूँट पिलाएंगे
जैसे जैसे वो दवाई आपके पेट में जायेगी
धीरे धीरे अच्छे दिन आने शुरू हो जाएंगे "

No comments: