Thursday, October 30, 2014

काला धन ,एक प्रोपेगंडा ,1 issu,

जी हाँ ,काला धन ,एक प्रोपेगंडा है ,जिसको कोंग्रेसियों ने नहीं भुनाया और भाजपा ने भुनाने शुरू कर दिया और उसे ek issue बनाकर २०१४ के चुनावों में मोदी जी ने भुनाया क्योँकि मंदिर issue के खत्म हो जाने के बाद भाजपाइयों को सत्ता में आने के लिए किसी issue की जरूरत थी और वो कोंग्रेसियों की थोड़ी सी नासमझी के कारण वो भाजपा को मिल गया और उसके सहारे भारत की जनता को बेवकूफ भी मोदी जी ने खूब बनाया ,कभी कहा कि काला धन विदेशी बैंको इतना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को १५ लाख रुपया उनके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा ,कभी कहा कि वो पैसा सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा क्योँकि वो लोग इनकम टैक्स कि चोरी नहीं करते ,(वो शायद ये भी भूल गए कि रिश्वत सरकारी कार्यालयों में ही दी जाती है और छोटे से चपरासी से लेकर बड़े बड़े अफसर तक रिश्वत के पैसे से अरबपति और करोरपति हैं ,)पर उन्होंने कौनसा देना था वो तो सिर्फ प्रत्येक आदमी को बेवकूफ बनाना था ,और उन्होंने देश कि सम्पूर्ण जनता को काले धन से बना लोलीपोप दिया ,और ये भी कहा कि महंगाई भी देश में नहीं रहेगी और उस काले धन से बड़ी बड़ी बड़ी फैक्ट्रीज लगाईं जाएंगी और बेरोजगारी समस्या भी मिट जायेगी सम्पूर्ण देश मालामाल हो जाएगा सम्पूर्ण संसार में भारत का झंडा गढ़ जाएगा और फिर कोई हमारा मुकाबला नहीं कर पायेगा ,इसलिए इस काले धन कि लोलीपोप को खाने के चक्कर में देश कि जनता पागल हो गई और आँखें मींच मींचकर मोदी जी के नाम पर वोट देती गई ओए देश में मोदी सरकार यानी कि भाजपा कि सरकार फुल majourty से बन गई तो इस काले धन से कोई बने या ना बने पर नरेंद्र मोदी जी एक बार भारत के प्रधानमंत्री जरूर बन गए ,इस प्रकार काले धन का प्रोपेगंडा खड़ा करके आज से लगभग २५ वर्ष पूर्व एक्स प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जी भी पी एम बन गए थे और आज ठीक उसी लीक पर चलकर ठीक वैसे ही मोदी जी भी पी एम बन गए 
       हमारे हिसाब से ना काल धन आना है ना जाना है एक प्रोपेगंडा है जो खड़ा कर दिया गया है और जनता को वोट छीना जा चुका है ,अब ये बस ऐसे ही कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाता रहेगा ,कभी भाजपाइयों के पास कभी एस टी आई की झोली में और कभी सुप्रीम कोर्ट कि झोलियों में झूलता रहेगा और जनता कि जेब में कभी भी नहीं जाएगा ,किसी की जेब में गया हुआ पैसा आसानी से नहीं निकाला जा सकता और जब कोर्ट कचहरी बीच में आ गए तो भाई फिर तो गए काम से ,और अब जब मोदी जी से पूछा जाएगा तो वो कहेंगे की कोर्ट के बाद वो क्या कर सकते हैं अब तो कोर्ट ही पैसा मंगाकर देयेगा ,हमने तो मंगाने कि कोशिश की थी पर आप लोगों ने ही हमको सुप्रीम कोर्ट तक भेज दिया अब हम क्या करें ये जवाब होगा मोदी जी का |
पर हम ये गारंटी कर सकते हैं कि साल दो साल तक तो मोदी जी क्या कोई भी इस काले धन को नहीं मंगा सकता और हो सकता है कि ५ साल बाद फिर दोबारा इसी issue को भाजपा या कांग्रेस उठाएगी और जनता फिर दोबारा लूट पिट जायेगी ,वैसे हमको तो उम्मीद है कि अब ये पैसा शायद ही भारत वापस आये वो बात दीगर है कि इस काले धन को छुपाने वालों को जबरदस्ती जेल में दाल दिया जाए फिर जो मोटे मोटे हैं वो तो किसी ना किसी प्रकार छूट ही जाएंगे ,मारे जाएंगे बेचारे छोटे छोटे |














 

No comments: