Thursday, December 29, 2016

MAIN TO MAIN HUN

बना दिया ना एक बार फिर पूरे देश को बेवकूफ ,५० दिन का समय मांगकर ,और ये कहकर की यदि ५० दिन में सब कुछ ठीक न हो जाए तो किसी भी चौराहे पर खड़ा करके मुझे फांसी दे देना ,और मेरी इस बात पर आपने विश्वास करके ५० दिन के लिए लाइनों में लगकर अपनी जिंदगी को नरक बना लिया ,
भाइयो और बहनो आप वैसे हो बहुत बड़े बेवकूफ ,मैं  पिछले ढाई साल से झूठ पर झूठ बोलता रहा और तुम कहानिया करते रहिये , जब की तुमने मेरा नाम फेंकू तक रख दिया ,फिर भी मैं DEMONTIZATION को लेकर तुमको बेवकूफ बनाने में सफल हो गया ,करो मेरी जयजयकार
यदि तुम लोगों को थोड़ी बहुत भी शर्म लिहाज है तो कुछ करके दिखाओ ,मैं सामना करूँगा

No comments: