Tuesday, January 3, 2017

kya bharat me loktntr hai ya tanashahi ?

क्या demontization के पश्चात् भी आपको लगता है कि अब भी भारत में लोकतंत्र की सर्कार है ,या फिर मोदी जी एक तानाशाह ( dictator )की भांति सरकार चला रहें हैं या आप कह सकते हैं कि मोदी जी हिटलर हैं ,जो किसी की भी नहीं सुनते  यहां तक की अपने मन्त्रिमण्डल की भी नहीं ,और जो अंधे  हैं वो उनके डर के कारण भक्त बने हुए हैं जिनको जनता अंध भक्त कहकर पुकारती है और जो नहीं डरते वो रविश कुमार की भांति अपना काम कर रहे हैं ,देश के प्रत्येक व्यक्ति पर इतने टैक्स लगा दिए गए हैं कि जनता ओरंगजेब को भी भूल गई है जो एक क्रूर शासक था ,और उसी के कारण मुग़ल सल्तनत का अंत हुआ ,क्या आपकों नहीं लगता की मोदी जी भाजपा का अंत करके ही जायेंगे ?

No comments: