Friday, January 6, 2017

mera desh mahan

धड़कनों में बस गया है
मेरा भारत महान
पर गंदा करने से बाज नहीं आते
आज अपने देश के हुक्मरान
जिन्होंने कभी अपने घर में सफाई नाकि
वो चलाते हैं आज सफाई अभियान
आलोचना करना भर है काम उनका
कर रहे हैं राजनीति को भी बदनाम
कहते हैं देश को बदल देंगे हम
पर खुद को ना बदल सकेंगे हम ।

No comments: