एक बात सदैव याद रखना
जो व्यक्ति अर्धशिक्षित होगा वो खुद को भी हानि पहुंचाएगा
यदि घर का मुखिया अर्धशिक्षित होगा वो परिवार कभी उन्नति नहीं करेगा,
यदि गाँव का मुखिया यां प्रधान अर्धशिक्षितं होगा वो एक दिन अवश्य डूब जाएगा ,
अधपका भोजन चाहें कितना ही अच्छा और स्वादिष्ट भी हो तो भी शरीर को हानी पहुंचायेगा
अर्धशिक्षित व्यापारीं अधिक उन्नति नहीं कर सकतां क्योँकि व्यापार की जटिलता समझ नहीं पायेगा
इसी प्रकार अर्धशिक्षितं मंत्री या प्रधानमंत्री एक दिन स्वयं के साथ साथ देश को भी डूबा देगा
अर्ध शिक्षितं व्यक्ति किसी भी जानवर से ज्यादा समझदार नहीं होता ,
चाणक्य नीति यही कहती है ,
No comments:
Post a Comment