कहीं गुजरात में भी भाजपा का हाल दिल्ली के चुनावों जैसा ना हो जाए की मिडिया की बातों में आकर भाजपा ने केजरीवालं की सरकार गिरवाकर दोबारा चुनाव करायेऔर नतीजा ३३ विधानसभा सीट्स ३ में परिवर्तित हो गई ,उस वक्त भी बिकाऊ मिडिया भजपामकी ७० में से ६० सीट दिखा रहा था और बाद में रह गई ३ ,जिसके कारण बदनामी का टोकरा मिडिया ने अपने सर पे फोड़ लिया ,इसलिए भाजपाइयों ,अहंकार मत करो वरना। .........
कहीं गुजरात में भी ११० की १० ही रह गई तो किसी को मुंह दिखाने के भी नहीं रहोगे और मीडिया तो चुपचाप अंधेर कमरे में जाकर सो जायेगा |
No comments:
Post a Comment