Thursday, December 14, 2017

kahin gujraat me bhi delhi jaisa hal naa ho jaaye



कहीं गुजरात में भी भाजपा का हाल दिल्ली के चुनावों जैसा ना हो जाए की मिडिया की बातों में आकर भाजपा ने केजरीवालं की सरकार गिरवाकर दोबारा चुनाव करायेऔर नतीजा ३३  विधानसभा सीट्स ३ में परिवर्तित हो गई ,उस वक्त भी बिकाऊ मिडिया भजपामकी ७० में से ६० सीट दिखा रहा था और बाद में रह गई ३ ,जिसके कारण बदनामी का टोकरा मिडिया ने अपने सर पे फोड़ लिया ,इसलिए भाजपाइयों ,अहंकार मत करो वरना।  .........
कहीं गुजरात में भी ११० की १० ही रह गई तो किसी को मुंह दिखाने के भी नहीं रहोगे और मीडिया तो चुपचाप अंधेर कमरे में जाकर सो  जायेगा  |  

No comments: