Tuesday, January 30, 2018

chunaw & kand


चुनाव और काण्ड 

ये बात तो अब पक्की हो चुकी है की जैसे जैसे २०१९ के लोकसभा चुनाव नजदीक  आते जाएंगे ,वैसे वैसे ही कासगंज जैसे कांड होते ही रहेंगे क्योंकि ये भी पॉलिटिक्स की टैक्टिक्स होती है ,चाहे तो इतिहास उठाकर देख लो  ,तभी तो हिंदुत्व जाग्रत रहेगा और जिसका भरपूर समर्थन भाजपा को मिलता रहेगा और एक बार फिर मोदी सरकार केंद्र में अपना स्थायित्व साबित करेगी



No comments: