ग्रह युद्ध से हालत
पिछले ३ साल से देश में ग्रह युद्ध की परिस्तिथियाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं भांति भांति के दंगों का विकास हो रहा है ,कहीं चिंगारी सुलगती है तो बेवजह ही आग लग या लगा दी जाती है ,भरे हुए घर खाली होते जा रहे हैं पहले तो बहुत गरीब आदमी को ही रोटी नहीं मिलती थी परन्तु अब बड़े बड़े धन्नासेठों की हालत भी उन गरीबों जैसी होती जा रही हैं ,नोटबंदी में धन स्वाहाः हो गया ,जी एस टी से बिज़नेस स्वाहा हो गया ,सीलिंग से दुकानें स्वाहा हो गई ,बैंक के लोन का ब्याज दिया नहीं जा रहा ,आये दिन दंगा फसादों से व्यापारी घरों में खाली बैठे हैं ,सरकार मजे ले रही हैं ,उत्सव जैसी स्तिथि भाजपईं नेताओं के घरों में है ,जनता में लूट खसोट बढ़ती जा रही है ,पढ़े लिखे बेरोजगार बच्चे कुछ भी करने में नहीं हिचक रहे ,पकोड़े बनाकर वो बेच नहीं सकते
अब करें तो क्या करें ,आये दिन हिन्दू मुस्लिम ,दलित ,ईसाई जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है ,अब तो नीचे मोदी जी और ऊपर भगवन ही इस देश के मालिक हैं ,
भगवन से मेरी प्रार्थना यही है की वो एक बार देश में आकर कौरवों का नाश और पांडवों का विकास करें और इस देश को ग्रह युद्ध की भयानक परिस्तिथि से बचाएं
पिछले ३ साल से देश में ग्रह युद्ध की परिस्तिथियाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं भांति भांति के दंगों का विकास हो रहा है ,कहीं चिंगारी सुलगती है तो बेवजह ही आग लग या लगा दी जाती है ,भरे हुए घर खाली होते जा रहे हैं पहले तो बहुत गरीब आदमी को ही रोटी नहीं मिलती थी परन्तु अब बड़े बड़े धन्नासेठों की हालत भी उन गरीबों जैसी होती जा रही हैं ,नोटबंदी में धन स्वाहाः हो गया ,जी एस टी से बिज़नेस स्वाहा हो गया ,सीलिंग से दुकानें स्वाहा हो गई ,बैंक के लोन का ब्याज दिया नहीं जा रहा ,आये दिन दंगा फसादों से व्यापारी घरों में खाली बैठे हैं ,सरकार मजे ले रही हैं ,उत्सव जैसी स्तिथि भाजपईं नेताओं के घरों में है ,जनता में लूट खसोट बढ़ती जा रही है ,पढ़े लिखे बेरोजगार बच्चे कुछ भी करने में नहीं हिचक रहे ,पकोड़े बनाकर वो बेच नहीं सकते
अब करें तो क्या करें ,आये दिन हिन्दू मुस्लिम ,दलित ,ईसाई जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है ,अब तो नीचे मोदी जी और ऊपर भगवन ही इस देश के मालिक हैं ,
भगवन से मेरी प्रार्थना यही है की वो एक बार देश में आकर कौरवों का नाश और पांडवों का विकास करें और इस देश को ग्रह युद्ध की भयानक परिस्तिथि से बचाएं
No comments:
Post a Comment